• जिला अस्पताल व समुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में अग्निशमन यंत्र लगाएं
सूरजपुर। TL meeting: खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के तहत आगामी सोमवार 14 नवम्बर से सूरजपुर जिले के 54 धान उपार्जन केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की जाएगी। इसकी आवश्यक प्रशासनिक एवं विभागीय तैयारियां पूरी कर ली गई है। आज समय सीमा की बैठक में कलेक्टर एस. जयवर्धन ने तैयारियों की समीक्षा की और कहा कि किसानों को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए।
TL meeting: उन्होंने खाद्य, विपणन, नागरिक आपूर्ति निगम, कृषि, मंडी, सहकारिता के संबंधित अधिकारियों को सारी व्यवस्था मुकम्मल करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैठक में सीएमएचओ को जिला अस्पताल व समुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में अग्निशमन यंत्र स्थापित करने् कहा ताकि आपातकालीन परिस्थिति पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।
TL meeting: उन्होंने अधिकारियों को विभागीय समीक्षा बैठकों का अनिवार्य रूप से कार्यवाही विवरण बनाने तथा निर्देशों का समय सीमा में अनुपालन हो यह बात भी सुनिश्चित करने की बात कही। इसके साथ ही बैठक में समय सीमा के लंबित प्रकरणों पर विभागवार चर्चा की गई और लंबित प्रकरणों पर विधिवत शीघ्र कार्यवाही कर निराकृत करने के निर्देश दिये गये। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू, अपर कलेक्टर श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

