रायपुर।Tokhan Sahu became central minister:  पीएम नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में छत्तीसगढ़ से बिलासपुर से सांसद तोखन साहू को मंत्री बनाया गया है। बिलासपुर लोकसभा सांसद तोखन साहू ने मोदी मंत्रिमंडल में केंद्रीय राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली।  बिलासपुर से वे पहले सांसद हैं जिन्हें केन्द्र में मंत्री बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।

Tokhan Sahu became central minister: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। तोखन  साहू के मंत्रू बनने से छत्तीसगढ़ में खुशी की लहर है। बिलासपुर लोकसभा सीट से  तोखन साहू पहली बू सांसद चुने गए हैं।को अपना उम्मीदवार बनाया था। लोरमी के छोटे से गांव सूरजपुरा से 1994 में पंच पद से अपने राजनैतिक जीवन की शुरुआत करने वाले तोखन साहू कांग्रेस के विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव को हराकर सांसद निर्वाचित हुए हैं।

Tokhan Sahu became central minister: सांसद तोखन साहू वर्तमान में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हैं।  तोखन साहू 2013 में पहली बार विधायक  निर्वाचित हुए थे। 2014-15 में श्री साहू सदस्य महिलाओं एवं बालकों के कल्याण सम्बंधी समिति ,सदस्य प्रत्यायुक्त विधानसभा समिति, छत्तीसगढ़ विधानसभा रह चुके हैं। 

Previous articlePraful Patel refuses to become state minister: एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल का राज्य मंत्री बनने से इंकार, बोले- कैबिनेट मंत्री रह चुका हूं
Next articleModi’s arrival brings boom in the market: मोदी सरकार की वापसी से  उछला बाजार , सेंसेक्स 77000 के पार ,निफ्टी भी रिकॉर्ड हाई पर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here