सूरजपुर। Torch Rally of Federation:  छत्तीसगढ़ कर्मचारी- अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर चार सूत्रीय मांगो को लेकर  सूरजपुर जिला मुख्यालय सहित समस्त विकासखंडों में कर्मचारी- अधिकारियों ने मशाल रैली निकालकर सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया।  सरकार के मांगों पर उचित निर्णय नहीं लेने पर बेमुद्दत हड़ताल की चेतावनी भी दी है। 

Torch Rally of Federation: फेडरेशन के जिला संयोजक डॉ आर.एस. सिंह ने बताया कि फेडरेशन द्वारा पूर्व में अपनी मांगों से समस्त अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों के साथ ही मंत्रालय में भी ज्ञापन के माध्यम से सरकार को अवगत कराया गया,लेकिन अभी तक सरकार द्वारा  कोई पहल नही गई है।सरकार बार-बार  आवासन ही देती है जबकि सरकार ने अपने घोषणा पत्र में मोदी की गारंटी के तहत वादा किया था। घोषणा पत्र के संयोजक व वर्तमान सांसद विजय बघेल, वर्तमान वित्त मंत्री ओ पी चौधरी ने सत्ता में आने से पूर्व बाकायदा वीडियो जारी कर सरकार बनने पर तत्काल मांगों के क्रियान्वयन की बात कही थी।अभी कुछ दिन पहले ही सांसद विजय बघेल ने पेंशनर्स संघ के कार्यक्रम में मांगे पूरी नहीं होने पर स्वयं भी आंदोलन में बैठने की बात कही थी।

Torch Rally of Federation: फेडरेशन अपने पूर्व घोषित आंदोलन के तहत आज शांतिपूर्वक मशाल रैली के माध्यम से सरकार का ध्यानाकर्षण कराया है। यदि जल्द ही इस पर सरकार सकारात्मक पहल नही करती है तो फेडरेशन दूसरे चरण में 27 सितमबर दिन शुक्रवार को प्रदेश के सभी जिलों में एक दिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर धरना प्रदर्शन करेगा। उसके बाद भी मांगें पूरी नहीं हुई तो प्रदेश के सारे अधिकारी कर्मचारी तालाबंदी कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे। आज की मशाल रैली में सभी संगठनों के प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष सहित भारी संख्या में कर्मचारी- अधिकारी शामिल थे।

चार प्रमुख मांगें 

केंद्र के सामान महंगाई भत्ता एवं देय तिथि से लंबित DA एरियर, चार स्तरीय वेतनमान , केंद्र के समान गृह भाड़ा भत्ता ,240 दिन के स्थान पर 300 दिन अर्जित अवकाश नगदीकरण।

Previous article5 crore looted from jewelry shop: रामानुजगंज में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप से 5 करोड़ की लूट, संचालक पर हमला
Next articleSitaram Yechury is no more: सीपीएम नेता सीताराम येचुरी का निधन, दिल्ली के एम्स में ली अंतिम सांस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here