जगदलपुर। भारतीय जनता पार्टी के लोग आदिवासियों को ‘वनवासी’ कहते हैं, यानी वे लोग जो जंगल में रहते हैं। वनवासी शब्द आदिवासियों का अपमान है, जिसे कांग्रेस पार्टी कभी स्वीकार नहीं कर सकती । राहुल गांधी ने लालबाग मैदान में आमसभा को संबोधित करते हुए ये बताएं कहीं। 

जनसभा में राहुल ने कहा कि आदिवासी एक क्रांतिकारी शब्द है। आदिवासी का मतलब है- इस देश के पहले और असली मालिक, यानी इस देश के जल, जंगल, जमीन के मालिक।

आदिवासियों के लिए कांग्रेस ट्राइबल बिल, PESA कानून और ‘भूमि अधिग्रहण कानून’ लेकर आई। उसमें साफ लिखा था कि जब तक आदिवासियों के गांव की ग्राम सभा इजाजत नहीं देगी, तब तक कोई भी आदिवासियों की जमीन नहीं ले सकता है।

हमने ये वादा किया था और इस वादे को पूरा किया। नरेंद्र मोद के मित्र अडानी का छत्तीसगढ़ में माइनिंग का प्रोजेक्ट था, लेकिन हमारे आदिवासी भाई-बहनों ने कहा- हमें ये प्रोजेक्ट यहां नहीं चाहिए। कांग्रेस ने आपकी आवाज का आदर किया और अडानी का प्रोजेक्ट कैंसिल करके दिखा दिया। छत्तीसगढ़ की जल, जंगल, जमीन आपकी है और इसका हक आपको मिलना चाहिए।

Previous articleअगले पांच तक गरीबों को मुफ्त राशन देने  का वादा, भाजपा  सरकार बनी तो घोटालेबाजों को जेल भेजेंगे – मोदी
Next articleCG BREAKING: नारायणपुर में भाजपा नेता रतन दुबे की हत्या, चुनाव प्रचार के दौरान नक्सलियों ने मारी गोली 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here