सूरजपुर। Tribal pride month: लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ जनजातीय गौरव माह मना रहा है, जिसके अंतर्गत सूरजपुर जिले के प्रत्येक हाई व हायर सेकेंडरी स्कूल में जनजातीय समाज के गौरवशाली अतीत को रेखांकित करने निबंध प्रतियोगिता एवं रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।  प्रेमनगर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटेया में प्राचार्य लिनु मिंज के निर्देशानुसार, व्याख्याता कृष्ण कुमार ध्रुव के नेतृत्व में नवमीं से बारहवीं की छात्राओं  द्वारा जनजातीय  आकर्षक रंगोली सजाई गई।

Tribal pride month: आदिवासी विरासत को याद करने, समावेशिता को बढ़ावा देने आदिवासी संस्कृति, उनकी कलाकृतियां, पेंटिंग और पारंपरिक आदिवासी नृत्य संस्कृति पर रंगोली बनाई। इस कार्यक्रम में प्रारंभिक स्तर पर जिले के सभी हाई एवं हायर सेकेंडरी विद्यालय में आयोजित की जानी है। इस आयोजन के माध्यम से आदिवासी विरासत और संस्कृति की समझ को बढ़ावा देना है। साथ ही सरकारी कल्याणकारी पहलों में आदिवासी समुदाय को सक्रिय रूप से शामिल करना है।

 Tribal pride month: इन कार्यक्रमों के जरिए भारत की आदिवासी विरासत से जुड़ने, उसे समझने और उसका सम्मान करने के लिए एक मंच प्रदान करना है।  कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य लिनु मिंज, व्याख्याता मालिक राम भारद्वाज, कृष्ण कुमार ध्रुव, तूल सिंह कंवर, प्रदीप दास, अमरजीत सोलंकी, कुंती सिंह, आशीषी जेल्स लकड़ा, कपिल कुमार राजवाड़े, गोपाल प्रसाद मैत्री, रीता बर्मन, मा. शाला प्रधान पाठक मसत राम सिंह, प्राथमिक शाला प्रधान पाठक जयपाल सिरदार, अनार सिंह, हरिशरण, शिवशोभन सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Previous articleHorrible road accident: स्कार्पियो ने बाइक व स्कूटी सवारों को लिया चपेट में, 2 की मौत, 4 घायल
Next articleAirline Service: बिलासपुर-हैदराबाद फ्लाइट स्लाट मंजूर, अम्बिकापुर की उड़ान भी जल्द शुरू होगी 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here