रायगढ़ । Trouble on elephants: जिले  में हाईटेंशन लाइन के लुंज-पुंज तार में फंसकर तीन हाथियों की मौत हो गई। इस घटना के बाद वन विभाग  एवं बिजली कंपनी में हडकंप मंच गया। 

Trouble on elephants: रायगढ़ वन मंडल के अंतर्गत आने वाले तमनार वन परिक्षेत्र के बकचबा बीट के चुहकीमार में स्थित वन विभाग की नर्सरी में बीती रात 11 केवी करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक नर, एक मादा समेत एक शावक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि इन दिनों रायगढ़ जिले में कुल 158 हाथी विचरण कर रहे हैं।  रायगढ़ वन मंडल के घरघोड़ा रेंज में ही 78 हाथी अलग-अलग दलों में विचरण कर रहे हैं।

Trouble on elephants: बीती रात चुहकीमार जंगल में एक साथ तीन हाथियों की मौत हो जाने के बाद वन विभाग की टीम के अलावा रायगढ़ वन मंडल की डीएफओ स्टाईलो मंडावी भी मौके पर पहुंचीं । प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आया है कि वन विभाग के नर्सरी में करंट प्रवाहित तार के चपेट में आने से हाथियों की मौत हुई। लुंज-पुंज तार कम ऊंचाई पर लटक रहे थे।

Previous articleCG Highcourt: जमीन नामांतरण की फाइल गायब होने के मामले में तहसीलदार सहित 3 पर एफआईआर के आदेश
Next articleWill work for better law and order: जिले में कानून-व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए काम करेंगे- ठाकुर 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here