बिलासपुर। Two brothers died in the well: बेलगहना क्षेत्र के ग्राम करहीकछार में कुंए गिरे मुर्गे को निकालने उतरे दो भाइयों की दम घुटने से मौत हो गई। कुएं में जहरीली गैस होने का अनुमान है। भाई को कुएं में बेसुध होते देख छोटा भाई भी आनन-फानन में कुंए में उतर गया और दोनों भाइयों की दम घुटने से मौत हो गई।
Two brothers died in the well: घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हादसे की जानकारी एसडीआरएफ को दी। देर रात एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों भाइयों के शवों को कुंए से निकाला। घटना कोटा थाना अंतर्गत बेलगहना चौकी क्षेत्र की है। करही कछार में रहने वाले दिनेश पटेल(35) शुक्रवार की शाम करीब चार बजे देखा कि उनका एक मुर्गा घर के पीछे बाड़ी में बनाए कुंए में गिर गया है। दिनेश अपने मुर्गे को निकालने कुंए में उतर गया। छोटा भाई दिलीप(30) भी पास में ही था। कुंए में उतरते ही दिनेश बेसुध हो गया। यह देख दिलीप उसे बचाने के लिए कुंए में उतर गया। कुंए में जहरीली गैस होने के कारण दोनों की मौत हो गई।
Two brothers died in the well: घर के लोगों ने घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी। बेलगहना पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। जवानों ने सतर्कता बरतते हुए तत्काल इसकी जानकारी एसडीआरएफ को दी। देर रात एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने दोनों भाइयों के शवों को कुंए से निकाला।

