साहित्य अकादमी का आयोजन
बिलासपुर (Fourthline) l छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध विचारक लेखक व चिंतक डॉक्टर राजेश्वर दयाल सक्सेना पर केंद्रित दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैl साहित्य अकादमी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में देश के जाने-माने कई साहित्यकार व विचारक शामिल होंगेl 10 दिसंबर की सुबह 10:30 से शुरू होने वाले अलग-अलग सत्रों व विभिन्न विषयों पर केंद्रित इस आयोजन के प्रथम सत्र में राजेश्वर सक्सेना की वैचारिकी को प्रसिद्ध साहित्यकार रवि भूषण मुमताज भारती व अमरेंद्र शर्मा संबोधित करेंगे सायं कालीन सत्र में अभिनंदन राजेश्वर सक्सेना में बिलासपुर के राजनेता साहित्यकार पत्रकार बुद्धिजीवी सामाजिक कार्यकर्ता व आम नागरिक शामिल होंगे ।इस कार्यक्रम में राजेश्वर सक्सेना सक्सेना की वैचारिकी आधुनिकता उत्तर आधुनिकता और राजेश्वर सक्सेना राजेश्वर सक्सेना और हमारा समय विज्ञान का दर्शन सरोकार आदि विषयों पर विमर्श सत्र चलेगा। कार्यक्रम की तैयारियों में वक्ता वरिष्ठ साहित्यकार विजय बहादुर सिंह रवि भूषण जितेंद्र नाथ चौधरी मुमताज भारती अमरेंद्र शर्मा अच्युतानंद मिश्र अमित राय भागवत प्रसाद आलोक टंडन विनीत तिवारी नथमल शर्मा व नंद कुमार कश्यप सहित अन्य जुटे हुए हैं।

Previous articleसिंचाई अफसरों में चर्चा, ऐसी फटकार तो कभी मंत्री ने नहीं, जैसी विधायक ने लगाई !
Next article60 साल की महिला लड़ रही सड़क की लड़ाई , कलेक्टर – एसपी से की शिकायत पर कार्रवाई नहीं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here