जांजगीर। 9वीं-10वीं के दो छात्रों को करीब हफ्तेभर पहले मिली लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली। एक छात्रा से एकतरफा प्रेम प्रसंग में दोनों की पीट-पीटकर  हत्या कर दिए जाने का खुलासा हुआ है। पुलिस ने दो छात्रों सहित पांच आरोपियों को गिरफतार किया है, जिनमें तीन नाबालिग हैं।

इस दोहरे हत्याकांड के बारे  में जांजगीर एसपी विजय अग्रवाल ने बताया  कि स्कूल में एक ही छात्रा के एक प्रेमी ने दूसरे प्रेमी को रास्ते से हटाने के लिए अपने साथियों के साथ मिलकर पूरी वारदात को अंजाम दिया।  शिवरीनारायण इलाके के सलखन गांव के दो   नाबालि 7 जनवरी रात लापता हो गए थे।परिजनों के द्वारा 36 घंटे तलाश के बाद भी जब वे नहीं मिले तो 9 जनवरी को पुलिस को मामले की सूचना दी।  

नहर में मिली थी नाबालिगों की लाश

इसी बीच 12 जनवरी को बरभांठा गांव स्थित नहर के पानी में बहकर एक लाश गोदना की  तरफ आकर फंस गई थी। उसी नहर में पोडी डबरी फॉल पुल के पास कचरे के साथ फंसी एक और लाश मिली । दोनों की पहचान गुम हुए नाबालिगों के रूप में हुई। दोनों की हत्या होने की आशंका पर शॉर्ट पी.एम. कराया गया। सिर में भारी चीज से वार किये जाने के कारण मौत होने की पुष्टि हुई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के आधार पर में धारा 302,201 के तहत मामला पंजीबद्ध किया और आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी।

जांच-पड़ताल में  एक नाबालिग पर पुलिस को संदेह हुआ, जिसके बाद उनके परिजनों की मौजूदगी में पूछताछ की गई तो बताया कि वह और दोनों मृतक अपने स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा से प्रेम करते थे।  तीनो के बीच वाद-विवाद भी होता रहता था।  तीन नाबालिगों के साथ हेंमत प्रसाद बंजारे और प्रभात भैना ने उन्हें मारने की योजना बनाई।

छात्रा से मिलाने का बहाना बनाकर बुलाया 

नाबालिग  प्रेमी ने छात्रा से मिलने का बहाना बनाकर रात 10.30 बजे बरभांठा के नहर किनारे बुलाया। दोनों के आने से पहले तीन नाबालिग और दो हेंमत प्रसाद बंजारे और प्रभात भैना लोहे की राॅड लेकर झाड़ियों में छिपकर उनका इंतजार कर रहे थे। जैसे ही दोनों नाबालिग वहां बाइक से पहुंचे । उनके सिर पर लोहे की राॅड से वारकर मौत के घाट उतार दिया और दोनों लाशों को नहर में फेक कर लाश के ऊपर पैरा डाल दिया।  बाइक को दो किलोमीटर दूर मुड़पार में तालाब किनारे छुपा दिया। पुलिस ने तीन नाबालिगों सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

Previous articleविकसित भारत यात्रा में बोले स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी, 38 करोड़ जन-धन खाते ऐतिहासिक उपलब्धि
Next articleआम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हूपेंडी का इस्तीफा, भाजपा में होंगे शामिल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here