बिलासपुर । कुदुदंड निवासी संजू त्रिपाठी गोली मारकर हत्या में प्रयुक्त दो पिस्टल और कारतूस 1 लाख 40 हजार रुपए में झारखंड के दो लोगों से खरीदे गए थे। सकरी पुलिस ने दोनों को गिरफतार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि इस हत्याकांड की साज़िश में एक आरोपी प्रेम श्रीवास से इनपुट के आधार पर रायगढ़ के चांदनी चौक बाबूपारा निवासी युसुफ हुसैन 25 वर्ष और झारखंड के पलामू जिले के हरैयाखुर्द थाना नवाजयपुर निवासी एजाज उर्फ राजू अंसारी 25 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों हथियार रखने के ही मामले में रायगढ़ पुलिस द्वारा जेल दाखिल किए गए थे। दोनों को कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट पर लिया गया। दो पिस्टल और कारतूस 1 लाख 40 हजार रुपए में खरीदे गए थे। दोनों को मामले में आगे की छानबीन के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है।अब तक सकरी पुलिस हत्याकांड में शामिल 18 आरोपियों को गिरफ्तार कर छूटी है। अभी भाड़े के शूटर पुलिस के हाथ नहीं आए हैं। उनकी तलाश में पुलिस लगी हुई है। उल्लेखनीय है कि 14 दिसम्बर की शाम 4.15 बजे सकरी बायपास चौक पर कार से घर लौट रहे संजू त्रिपाठी 43 वर्ष की 10 राउंड गोलियां चलाकर हत्या कर दी गई थी।इस हत्या में उसका छोटा भाई कपिल त्रिपाठी ही मुख्य आरोपी है , जिस पर आरोप है कि उसने संपत्ति विवाद में सुपारी देकर अपने बड़े भाई की हत्या करा दी।उसे पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है।