बिलासपुर । खनिज अमले ने ग्राम निरतु एवम् घुटकू में अरपा नदी में रेत के अवैध उत्खनन वह परिवहन में लगें एक पोक्लेन मशीन , 4 हाइवा ,3 ट्रैक्टर तथा ग्राम घुटकू से पोक्लेन मशीन और एक हाइवा ज़प्त किया । एक पोकलेन मशीन तथा 2 हाइवा को वाहन चालकों एवं ऑपरेटरों के भाग जाने के कारण घाट में ही सील कर दिया गया । पूछताछ में जप्त किए गये वाहनों के टंमालिकों द्वारा बताया गया की घाटों में अवैध रूप से मशीन से रेत का उत्खनन कर शैलेंद्र सिंह नामक व्यक्ति द्वारा हाइवा में लोडिंग करायी जा रही है।साथ ही मौक़े पर सील किए गये वाहन क्रमांक CG05D1700 तथा CG10C8747 तथा दोनों सील पोक्लेन मशीनों की जानकारी पुलिस थाना कोनी में भी दी गई ताकि अमानत में खयानत की स्थिति उत्पन्न होने पर पुलिस अमला द्वारा भी कार्यवाही की जाए।ग्राम निरतु से जप्त तीन वाहनों का क्रमांक तथा वाहन मालिक का नाम CG10C5482- गुलाब सोनकर,
CG15AC2196 – गुलाब सोनकर , CG10C7173- अनिल सिंह चौहान है।
इसके अतिरिक्त एक नग हाइवा कोनी स्थित कॉलोनी गणेश एंक्लेव कॉलोनी में अवैध साधारण पत्थर परिवहन करते ज़प्त कर पुलिस थाना कोनी की अभिरक्षा में दिया गया है। इस प्रकरण में छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 72 के तहत कार्यवाही की गई है।

Previous articleCG महाराष्ट्र से लगने वाली सीमा पर नक्सलियों का हमला, दो जवान शहीद
Next articleईडी के छापे का विरोध कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर सीआरपीएफ ने बरसाईं लाठियां , कुछ को चोटें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here