दंतेवाड़ा। Two thousand note: छत्तीसगढ़ के गीदम-बीजापुर रोड में पुलिस नें तीन नक्सली सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि डीव्हीसीएम माड़ डिवीजन मिलिट्री कामांडर इन चीफ मल्लेश ने 2000-2000 रूपए के 100 नोट कुल दो लाख रुपए देकर नई मोटर साइकिल एवं अन्य नक्सली सामग्री मंगवाई थी।

Two thousand note: 9 जून को थाना प्रभारी गीदम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि नक्सलियों हर साल 28 जुलाई से 03 अगस्त तक मनाए जाने वाले शहीद सप्ताह के पहले नक्सली मल्लेश द्वारा उनके सहयोगी को दन्तेवाड़ा गीदम भेजा जाना है। इसमें एक नई मोटर साइकिल एवं अन्य आवश्यक सामान खरीदकर 10 जून को नक्सली मल्लेश तक पहुंचाने वाले हैं।

Two thousand note: मुखबिर की सूचना पर गीदम बीजापुर नेशनल हाइवे स्थित बीआरओ चौक कारली के पास पुलिस पार्टी ने एमसीपी लगाकर चेकिंग कार्रवाई की जा रही थी। इसी दौरान गीदम-बीजापुर मुख्य सड़क मार्ग में गीदम तरफ से एक काले रंग की बिना नम्बर की मोटर साइकिल में तीन व्यक्ति सफेद बोरे में सामान लेकर बीजापुर की ओर जा रहे थे। पुलिस पार्टी द्वारा रोकने पर मोटर साइकिल को तेज भगाने का प्रयास करने लगे जिन्हें पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा।

Two thousand note: आरबीआई के निर्देश पर जब से दो हजार के नोट को चलन से बाहर किया जा रहा है तब से पुलिस लगातार नजर बनाए हुए है। नक्सली दो हजार के नोट खपाने का प्रयास कर रहे हैं। इससे पहले भी बीजपुर में मामला उजागर हो चुका है।

Previous articleTwo thousand note 2 हजार के नोट खपाते नक्सलियों के 3 मददगार गिरफ्तार
Next articlePatwari Strike: पटवारी 24 घंटे में काम पर नहीं लौटे तो गिरफ्तारी, एक दिन का अल्टीमेटम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here