नई दिल्ली। UGC NET 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने देश में  शोधकर्ताओं के लिए नेट परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान कर दिया है। UGC-NET की परीक्षाएं 21 अगस्त से 4 सितंबर, 2024 के बीच होंगी। एनटीए ने सभी परीक्षाएं आफलाइन की बजाय आनलाइन कराने का फैसला किया है।

 UGC NET 2024: सीएसआईआर नेट एग्जाम भी 25-27 जुलाई, 2024 के लिए निर्धारित है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की यूजीसी-नेट परीक्षा इस साल कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित होगी, जो पहले पेन और पेपर मॉडल से ली जाती रही है। पेपर लीक के शक में शिक्षा मंत्रालय ने इसे आयोजित होने के अगले दिन ही कैंसिल कर दिया था।

UGC NET 2024: नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (एनसीईटी) 10 जुलाई को आयोजित की जाएगी। पहले यह परीक्षा 12 जून को होनी थी, इसके लिए 40,233 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। तकनीकी कारणों से 12 जून को सभी केंद्रों पर परीक्षा शुरू नहीं हो सकी थी। इस बीच, एनटीए ने पुष्टि की है कि इस साल के लिए अखिल भारतीय आयुष पोस्ट ग्रेजुएट प्रवेश परीक्षा (एआईएपीजीईटी) योजना के मुताबिक 6 जुलाई को आगे बढ़ेगी।

Previous articleAmarnath Yatra : अमरनाथ यात्रा शुरू, बाबा बर्फानी के दर्शन करने पहलगाम से रवाना हुआ श्रद्धालुओं का पहला जत्था
Next articleT20 World Cup 2024 Final:भारत फिर बना टी20 वर्ल्ड कप चैम्पियन आखिरी के 4 ओवरों में बदला मैच

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here