रायपुर । हड़ताली संविदाकर्मियों पर राज्य सरकार का सख्त रुख सामने आया है। सरकार ने आवश्यक  सेवा अधिनियम (एस्मा) लागू कर दिया है और संविदा कर्मचारियों को तीन  दिनों के भीतर काम पर लौटने का आदेश दिया है। आदेश में कहा गया है कि काम पर नहीं लौटने वाले कर्मचारियों  के खिलाफ एस्मा के तहत कार्रवाई की जाएगी।
 देखिए आदेश –



 
		 
	




 



