तयशुदा सारे सड़क मार्गो में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही न कर एक ही मार्ग के व्यापारियों को हो रही परेशानी
गोल बाजार से बड़ाबाजार, बालानी चौक व शंकर मल्लाह पारा में क्यों नहीं हो रही हिम्मत
मुंगेली। आजादी के बाद से अब तक शहर भीतर संकरे मार्ग में यातायात सुधारने व दुकानों के बाहर लगाए अतिक्रमण हटाने के बहाने तोड़फोड़ की कार्यवाही जिला प्रशासन द्वारा मुंगेली एसडीएम के नेतृत्व में प्रारंभ की गई जिसके बाद हर बार महज पांच सौ मीटर(रामानुज गेट से गोल बाजार तक) तक ही छोटे छोटे व्यापारियों के सामान हटाने, तोड़फोड़ करने के साथ ही मेट्रो सिटी की तर्ज में शहर में व्यवस्था बनाने की कोशिश की गई मगर दुर्भाग्य जनक बात यह देखने को आ रही है कि रामानुज गेट से गोलबाजार तक ही जब भी अतिक्रमण हटाने की कवायद हुई उसके अलावा इस मार्ग से भी भयंकर बदतर स्थिति रहने वाले गोल बाजार से बड़ाबाजार, बालानी चौक व शंकर मंदिर,मल्लाह पारा मार्ग तरफ तक जिला प्रशासन के आज तक घुसने की हिम्मत नही हो पा रही है।
नगर पालिका में प्रस्ताव के बाद भी नही बनाई दुकानें, अब उनके हटाने के लिए मिला नोटिस
लगभग चार-पांच दशकों से पुराना बस स्टैंड पुराने सरकारी अस्पताल के सामने तरफ आधा दर्जन लोग चाय,पान,फल दुकान लगा गुजर बसर कर रहे लोगों के लिए पूर्व में नगर पालिका परिषद ने उसी जगह दुकान बना देने का प्रस्ताव पारित किया मगर अब प्रशासनिक फरमान से भी उनको हटाया जा रहा है जिसके बाद उनके जीवन यापन की समस्या खड़ी हो गई है।