कांकेर । जिले के थाना छोटेबेठिया क्षेत्रांतर्गत ग्राम बिनागुण्डा में आज सवेरे हुई मठभेड़ में एक महिला नक्सली मारी गईं। पुलिस को क्षेत्र में 20-25 नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिलने पर एक टीम को सर्चिंग के लिए भेजा गया था, जिस पर नक्सलियों ने हमला कर दिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में यह महिला नक्सली मारी गईं।
सवेरे लगभग 07ः00 बजे थाना छोटेबेठिया क्षेत्रांतर्गत ग्राम बिनागुण्डा के जंगल से पुलिस की टीम गुजर रही थी कि घात लगाकर बैठे माओवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।, पुलिस द्वारा भी जवाबी फायरिंग की गई।। फायरिंग रूक-रूक कर करीब 03 घंटे तक चली,
। दोनो ओर से करीब 100 राउंड गोलियां चली। नक्सली पुलिस पार्टी को भारी पड़ता देख जंगल की आड़ लेकर भाग गये। घटना स्थल की सर्चिंग करने पर एक वर्दीधारी महिला नक्सली का शव, 303 बोर रायफल 1 नग एवं भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद हुई। मृत महिला नक्सली की पहचान सुनीता (एरिया कमेटी सदस्य) जो कि बलदेव (एसजेडसी प्रभारी आरकेबी डिवीजन) के सहायक के रूप में हुई है।

