• नागरिक सुरक्षा मंच करेगा 23 को मुख्य अभियंता कार्यालय का घेराव 

बिलासपुर। Unreasonable billing: बिजली की अनाप-शनाप बिलिंग से बिलासपुर के नागरिक त्रस्त हैं। स्मार्ट मीटर   लगाकर विद्युत उपभोक्ताओं को दुगनी – तिगुनी रकम का बिल दिया जा रहा है। लोग बिजली दफ्तर का चक्कर काट रहे हैं।

Unreasonable billing: बिलासपुर प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा करते हुए नागरिक सुरक्षा मंच के संयोजक अमित तिवारी ने कहा कि  सीएसपीडीसीएल की इस मनमानी के ख़िलाफ़ नागरिक सुरक्षा मंच ने मोर्चा खोलने का निर्णय लिया है, जिसके तहत्त 23 दिसम्बर सोमवार को मुख्य अभियन्ता कार्यालय का घेराव किया जायेगा। एक प्रकार से आम जनता के साथ लूट की जा रही है।  बिजली कंपनी के इस जनविरोधी कृत्य का कड़ा विरोध किया जायेगा। श्री तिवारी ने कहा कि बिजली कंपनी के अधिकारियों ने अगर उनकी भावनाओं को नहीं समझा, उनकी बातें नहीं मानी तो वह खुद नागरिकों के साथ मिलकर स्मार्ट मीटर उखाड़ कर फेंक देंगे। सोमवार 23 दिसंबर को अपरान्ह 12 बजे से तिफरा स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय का घेराव कर ज्ञापन सौंपा जायेगा।

Previous articleReserve Bank of India: नए साल से किसानों को बिना जमानत 2 लाख रुपये तक का बैंक लोन 
Next articleBilasa airport: 4-सी एयरपोर्ट की डीपीआर का टेंडर 15 दिनों के भीतर जारी नहीं हुआ तो आंदोलन का विस्तार- समिति

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here