शामली। UP STF Encounter:  उत्तर प्रदेश के शामली जिले में सोमवार रात को हुए एक एनकाउंटर में एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने चार बदमाशों को ढेर कर दिया। यह एनकाउंटर शामली के झिंझाना क्षेत्र में हुआ, जहां एसटीएफ की मेरठ टीम ने मुस्तफा कग्गा गैंग के बदमाशों की घेराबंदी की थी।

UP STF Encounter:  एनकाउंटर के दौरान जब एसटीएफ ने बदमाशों से सरेंडर करने को कहा, तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच हुई गोलीबारी में चार बदमाश मारे गए, जिनमें से एक लाख रुपए का इनामी बदमाश अरशद भी शामिल था।

UP STF Encounter : इस मुठभेड़ में एसटीएफ के इंस्पेक्टर सुनील कुमार भी घायल हो गए। उन्हें कई गोलियां लगी और उन्हें गंभीर हालत में मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर उनकी स्थिति पर निगरानी रखे हुए हैं और उनका इलाज जारी है। पुलिस ने एनकाउंटर को लेकर जांच शुरू कर दी है और मृतक बदमाशों के खिलाफ और जानकारी जुटाई जा रही है।

Previous articleMunicipal elections: जिलों में प्रत्याशियों का पैनल कांग्रेस की समिति तय करेगी , PCC ने 23 तक दावेदारों की मांगी सूची
Next articleCGPSC Scam : पेपर लीक करने के आरोप में परीक्षा नियंत्रक और उप परीक्षा नियंत्रक की गिरफ्तारी कभी भी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here