नई दिल्ली । देशभर की सियासी पार्टियों समेत कांग्रेस राष्ट्रपति की बजाय प्रधानमंत्री से नए संसद भवन के उद्घाटन का मुखर विरोध कर रही है। दर्जनभर सियासी दलों ने तो उद्घाटन समारोह के बहिष्कार करने का ऐलान किया है। ऐसे में गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर छत्तीसगढ़ विधानसभा के भूमि पूजन का उदहारण देकर पलटवार किया।
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस और दूसरे विपक्षी दल कह रहे हैं कि राष्ट्रपति नए संसद का उद्घाटन करें। मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा का भूमिपूजन सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया था। उस समय छत्तीसगढ़ की राज्यपाल कहां थीं। वे भी आदिवासी हैं। आपने उन्हें नहीं बुलाया था। शाह ने ये बातें गुरुवार को असम की राजधानी गुवाहाटी में कही।