रायपुर। Urban body-panchayat elections: प्रदेश में जल्द ही नगरीय निकाय एवं पंचायत के चुनाव कराये जायेंगे। इन चुनावों में पिछड़ा वर्ग को कितना और कैसे आरक्षण दिया जायेगा, उसे लेकर 2 दिसंबर को छत्तीसगढ़ सरकार की मंत्री परिषद की बैठक होगी और उसमें निर्णय लिया जा सकता है।
Urban body-panchayat elections: प्रदेश में निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा की संगठन की बैठक दूसरे दिन भी ठाकरे परिसर में हुई।बैठक में आज नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर चर्चा हुई।
Urban body-panchayat elections: डिप्टी सीएम अरूण साव ने बताया कि निकाय और पंचायत दोनों चुनाव एक साथ कराने पर चर्चा हुई । जन भावना के अनुरूप निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराए जाएंगे। इस पर सरकारी स्तर पर निर्णय के लिए कल कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है। दूसरा, संगठन चुनावों को लेकर हुई चर्चा के हवाले से प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह ने बताया कि अलग-अलग जिलों में समन्वय बनाने की दृष्टि से 17 पर्यवेक्षक बनाए गए हैं। जो दिसंबर के दूसरे पखवाड़े में जाकर बैठके करेंगे। नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रदेश संयोजक के रूप में प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी और पंचायत चुनाव के लिए संयोजक पूर्व विधायक सौरभ सिंह को बनाया गया है।
Urban body-panchayat elections: छत्तीसगढ़ में इस बार नगरीय निकाय और पंचायतों के चुनाव एक साथ कराये जाने की सुगबुगाहट तेज होती जा रही है। कहा जा रहा है कि दोनों चुनाव एक साथ कराना काफी कठिन होगा, इसलिए चरणबद्ध ढंग चुनाव कराया जायेगा। प्रदेश के पांचों संभागों में अलग-अलग चरणों में यह चुनाव कराये जाने की बात कही जा रही है।

