बिलासपुर( Fourthline)। अटल बिहारी विश्वविद्यालय के कुलपति एडीएन बाजपेई ने दिल्ली प्रवास के दौरान फिजी के उच्चायुक्त कमलेश एस प्रकाश से सौजन्य भेंट की । उन्हें फिजी में सफल विश्व हिंदी सम्मेलन आयोजित करने पर बधाई दी। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर और फिजी के विश्वविद्यालय के मध्य अकादमी विनिमय शोध और फैकल्टी एक्सचेंज पर चर्चा की । श्री बाजपेई ने fourthline को बताया कि इसके सुखद परिणाम सामने आएंगे और फिजी में हो रहे शोध का लाभ यहां के विद्यार्थियों को मिलेगा।
अटल विश्वविद्यालय में महिलाओं
किया गया सम्मान
अटल बिहारी वाजपेई विश्व विद्यालय बिलासपुर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य मे समस्त अधिकारी, प्राध्यापक और कर्मचारी महिलाओं का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती रश्मि गुप्ता, विशिष्ट अतिथि डॉ सुमोना भट्टाचार्य, डॉ पूजा पांडेय, डॉ लतिका भाटिया, डॉ रेवा कुलश्रेष्ठ थीं। अध्यक्षता उपकुलसचिव श्रीमती नेहा राठिया ने की। कार्यक्रम का संचालन डॉ गौरव साहू ने किया। कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ बाजपेई ने अपने उद्बोधन में कहा कि नारी शक्ति आदि काल से भारतीय समाज में पूज्यनीय और सम्मानित रही है । मुख्य अतिथि श्रीमती रश्मि गुप्ता ने कुलपति के महिला सम्मान कार्यक्रम आयोजित करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह बहुत अच्छी परम्परा है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उपकुलसचिव श्रीमती नेहा राठिया ने कहा कि महिला दिवस मनाने का कारण यह है कि महिलाओं को जो सम्मान समाज में मिलना चाहिए वह नहीं मिल रहा है। पीआरओ हर्ष पांडेय, सौमित्र तिवारी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से वित्त अधिकारी अलेक्जेंडर कुजुर, सहायक कुलसचिव रामेश्वर राठौर, डॉ श्रीया साहु, डॉ स्वाति रोज़ टोप्पो, डॉ हैरी जार्ज, डॉ हामिद अब्दुल्ला , जितेन्द्र गुप्ता,, डॉ धर्मेंद्र कश्यप, सौम्या तिवारी,आर एस ठाकुर,एस चक्रवर्ती, नरेंद्र पटेल,मनीष सक्सेना, राकेश यादव सहित विश्व विद्यालय के समस्त अधिकारी, प्राध्यापक कर्मचारी गण उपस्थित थे।