बिलासपुर। Video of policemen gambling goes viral: चुनाव के लिए कोनी स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कालेज में बने चुनाव स्ट्रांग रूम के बाहर सुरक्षा बल वितरण केन्द्र में जुआ खेलते वीडियो  वायरल होने के बाद दो आरक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

Video of policemen gambling goes viral: पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने आरक्षक अविनाश कुमार चंदेल एवं कमलेश सूर्यवंशी को निलंबित कर पुलिस लाईन में अटैच कर दिया है। आरक्षक अविनाश कुमार चंदेल (आर. क्र 140) की वर्तमान पदस्थापना सिविल लाईन थाना बिलासपुर एवं आरक्षक कमलेश सूर्यवंशी (आर क्रमांक 1098) की पदस्थापना थाना सरकण्डा में है। गौरतलब है कि दोनों आरक्षकों की ड्यूटी मतदान दलों के साथ सुरक्षा बलों की ड्यूटी लगाने के कार्य में लगाई गई थी।

Video of policemen gambling goes viral: दोनों आरक्षक चुनाव कार्य के लिए अधिग्रहित किये गये वाहनों के चालकों के साथ जुआ खेलते पाये गये। एसपी ने सिविल लाइन थाने के नगर पुलिस अधीक्षक को आरक्षकों के कदाचरण की जांच कर 10 दिनों में प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

Previous articleNTPC SIPAT: एनटीपीसी सीपत में अंतर्क्षेत्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ, पांच टीमें ले रहीं हिस्सा
Next articleWeather alert: छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ छींटें पड़ने की संभावना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here