पंचमी का रंग बेलतरा के संग का आयोजन
बिलासपुर(Fourthline)। पंचमी का रंग बेलतरा के संग के आयोजन में इस बार मुख्य अभ्यागत विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत होलियाना मूड में लोगों को खूब गुदगुदाया तरह-तरह की चुटकियों से लोगो को ख़ूब हँसाया।
उन्होंने होली टोपी और चश्मा लगाने के बाद कहा कि 2 दिन पहले उनकी पत्नी ने कहा कि आखिर मेरी तरफ कब देखोगे उन्होंने जवाब दिया ले बस अब तो ला देखिहू।
वाजपेई परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे , विशिष्ट अतिथि छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव , महापौर रामचरण यादव , जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान को बसंत अलंकरण दिया गया। उल्लेखनीय है कि यह आयोजन का 28 वां वर्ष था। वरिष्ठ साहित्यकार डॉ विजय सिन्हा की पुस्तक छत्तीसगढ़ी लोक गाथा समग्र का विमोचन भी किया गया । डॉ विनय पाठक ने इस शोध ग्रंथ को विद्यार्थियों के लिए आदर्श बताया। श्री महंत ने कहा चंद्रप्रकाश बाजपेई नगर के बसंती रुचि संपन्न व्यक्ति हैं और छत्तीसगढ़ संस्कृति को जीवित रखने का काम कर रहे हैं। कार्यक्रम में काव्य भारती के संस्थापक स्वर्गीय मनीष दत्त गंगा प्रसाद बाजपेई, प्रवीण माहेश्वरी और शरद जैन को श्रद्धांजलि दी गई।
वसंत गीत व फाग गायन
डॉक्टर सुप्रिया भारतीय रत्ना मिश्रा और अंचल तिवारी ने वसंत गीत गाए । काव्य भारती के गीतों की प्रस्तुति भी हुई । इसके बाद माधव चंद्राकर की टीम ने फाग प्रस्तुत किया, जिस पर देर रात तक लोग झूमते रहे। इस टीम में विनोद नेताम, संतोष निषाद , रामनारायण ध्रुव , गौरीशंकर चंद्राकर आरसी चंद्राकर, अनिरुद्ध चंद्राकर और कमलेश चंद्राकर शामिल थे।
श्रीमती महंत को वसंत विभूषण
सांसद ज्योत्सना महन्त को वसंत विभूषण से सम्मानित किया गया । वही प्रेस क्लब अध्यक्ष वीरेंद्र गहवई को वसंत रत्न साहित्यकार रामकुमार तिवारी को बसंतश्री शिक्षक रामदत्त और लोक वादक अनिरुद्ध चंद्राकर को वसंत एवं नगर के ख्याति नाम रूप सज्जा विशेषज्ञ उमाकांत खरे को वसंत लोक चक्र सम्मान दिया गया।
इस कार्यक्रम में अभय नारायण राय, शेख नजीरूद्दीन , रविंद्र सिंह , रमेश कौशिक, भारती भट्टाचार्य, महेश श्रीवास, संजय बोस, अतुल कांत खरे , बिलासा कला मंच के सदस्य कांग्रेस सेवा दल के सदस्य चंद्र प्रदीप बाजपेई और चंद्रनाथ बाजपेई उपस्थित थे।