बस्तर। Voting on Bastar Loksabha seat: छत्‍तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए बस्‍तर सीट पर मतदान शांतिपूर्वक  संपन्न हो गया। शाम 5 बजे तक इस लोकसभा सीट पर 63.41 प्रतिशत मतदान हुआ है। कुछ बूथों पर देर शाम तक मतदान चलता रहा। इसके  आंकड़े जुड़ने के बाद मतदान का प्रतिशत बढ़ सकता है। संवेदनशील इलाके की पोलिंग पार्टियों संवेदनशील  इलाकों से सुरक्षित लौट आईं हैं।है।

Voting on Bastar Loksabha seat: नक्‍सल प्रभावित बस्तर  लोकसभा सीट में शामिल छह विधानसभा क्षेत्रों में मतदान दोपहर तीन बजे तक ही हुआ जबकि बस्तर के 85 और जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के 86 केंद्रों पर मतदान शाम पांच बजे चला। बूथों के अंदर जितने मतदाता थे , उन्हें अतिरिक्त समय देकर मतदान कराया गया।

Previous articleLoksabha elections: बस्तर सीट पर चुनाव प्रचार  खत्म, 19 अप्रैल को सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान
Next articleHeatwave Alert: देश के 11 राज्यों में भीषण लू के हालात,  छत्तीसगढ़ में भी पारा 43 डिग्री के पार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here