रायपुर । मौसम विभाग ने मध्य छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश की भी चेतावनी दी गई है। उत्तर छत्तीसगढ़ यानी सरगुजा संभाग में राहत वाली बारिश की उम्मीद जताई गई है, जहां के किसानों को अच्छी बारिश का बेसब्री से इंतजार है।

मौसम विभागके अनुसार एक निम्न दाब का क्षेत्र दक्षिण ओडिशा और उससे लगे उत्तर आंध्र प्रदेश के ऊपर स्थित है और इसके साथ ऊपरी हवा का एक चक्रवात 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला हुआ है। मानसूनी द्रोणिका दुर्ग से होते हुए पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक विस्तारित है। प्रदेश में आज अधिकांश जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने और गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और भारी बारिश होने की संभावना है।

Previous articleNo-confidence motion: संसद में अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ वोट देगी जगन की YSR Congress, कांग्रेस को झटका
Next articleराशन कार्ड सत्यापन की अवधि बढ़ी, अब 31 अगस्त तक करा सकेंगे सत्यापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here