Weather Update: रायपुर।  मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों के लिए छत्तीसगढ़ के कई जिलों के  लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। 24 से 26 फरवरी के बीच रायपुर समेत, दुर्ग, बिलासपुर, बस्तर और सरगुजा संभाग के कुछ जिलों में गरज चमक के साथ बारिश के आसार हैं।

Weather Update: मौसम विज्ञान केन्द्र के मुताबिक प्रदेश में अगले 48 घंटों में दिन और रात के तापमान में कोई विशेष बदलाव के आसार नहीं हैं। इसके बाद सरगुजा संभाग और उससे लगे जिलों में 2 से 3 डिग्री तापमान में गिरावट होगी। बस्तर संभाग को छोड़कर सभी संभाग में मौसम शुष्क रहेगा।

Weather Update: सरगुजा संभाग और उससे लगे जिलों में एक सिस्टम है, जो समुद्र तल से 0.9 किलो मीटर ऊपर स्थित है। शुक्रवार को सबसे ज्यादा दुर्ग में 33.6 डिग्री तापमान डोंगरगढ़ में रहा। वहीं, सबसे कम सरगुजा में 12.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

Weather Update: मौसम विभाग के मुताबिक बस्तर संभाग के सभी जिलों बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर में बारिश की संभावना है।

Previous articlePAPER LEAK: पेपर लीक का मामला फूटा, उत्तर प्रदेश पुलिस की भर्ती परीक्षा रद्द
Next articleहर हफ्ते 850 श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम की यात्रा पर ले जाएगी छत्तीसगढ़ सरकार, पर्यटन मंडल और IRCTC के बीच हुआ अनुबंध 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here