रायपुर। Weather alert : छत्तीसगढ़ में पिछले एक हफ्ते से लगातार हो रही बारिश अब खतरे के निशान तक पहुंच गई है। मौसम विभाग ने राज्य के 9 जिलों में बाढ़ की आशंका जताते हुए अलर्ट जारी किया है, जबकि 13 जिलों में अगले 24 घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है। बलरामपुर, बालोद, बलौदा बाजार, धमतरी, दुर्ग, कोरिया, महासमुंद, रायपुर और सूरजपुर हैं। वहीं 13 जिलों, विशेषकर मध्य छत्तीसगढ़ में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी है। मौसम विभाग का कहना है कि बारिश की रफ्तार अगले कुछ दिनों तक बनी रह सकती है।

Weather alert : बुधवार को दंतेवाड़ा जिले के भैरमगढ़ ब्लॉक में एक लकड़ी की नाव (डोंगी) नदी पार करते वक्त पलट गई। यह नाव साप्ताहिक बाजार से लौट रहे ग्रामीणों से भरी हुई थी। हादसे के बाद गांव में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक, एक युवक नदी के बीच चट्टान पर फंसा रह गया था। बाढ़ बचाव दल मौके के लिए रवाना किया गया है, लेकिन घटनास्थल पर खतरा बना हुआ है।

Weather alert : लगातार बारिश का असर बालोद और कवर्धा जिलों में सबसे ज्यादा दिख रहा है। बालोद जिले में एक पुल बहने से कई गांव जिला मुख्यालय से कट गए हैं। कवर्धा में ग्रामीण सड़कों पर कीचड़ और दलदल से परेशान होकर खुद फावड़े लेकर रास्ता साफ करने में जुट गए हैं। लोगों को अब जरूरी कामों के लिए भी घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है।
स्थिति और बिगड़ सकती है।

Weather alert : राज्य सरकार और जिला प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है। बारिश का यह सिलसिला थमा नहीं तो कई और इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं। ग्रामीण इलाकों में संचार, यातायात और बिजली जैसी सुविधाएं पहले ही बुरी तरह प्रभावित हो चुकी हैं। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदियों, पुलों और जलजमाव वाले इलाकों में जाने से बचें। साथ ही बाढ़ राहत दलों को किसी भी इमरजेंसी के लिए तैयार रखा गया है।

Previous articleBJP training camp: मैनपाट प्रशिक्षण से मिली नई ऊर्जा, विधायक मरावी बोले- प्रेमनगर में दिखेगा सुशासन का असर
Next articleCG excise trasfer: आबकारी के 22 अधिकारियों के निलंबन के बाद 39 अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here