रायपुर। Weather alert: देश में इस बार कई राज्यों में लू का कहर जारी है। गर्म हवाओं के कारण लोगों का दोपहर के समय घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। मई की गर्मी कुछ ज्यादा ही झुलसा रही है। इस बीच मौसम विभाग अगले एक-दो दिनों में देश के कई राज्यों में गरज चमक के साथ बारिश का अनुमान जाहिर किया है।

Weather alert: मौसम विभाग के अनुसार  पूर्वी बिहार, पूर्वी झारखंड, ओडिशा, दक्षिणी छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और दक्षिणी कर्नाटक में आंधी-तूफान के साथ हल्की से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं ओलावृष्टि हो सकती है।

छत्तीसगढ़ में अगले चार दिनों तक मौसम कुछ राहत देने वाला रहेगा। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का संकेत दिया है। छत्तीसगढ़ के सभी संभागों के जिलों में रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य रहा। 

Weather alert: प्रदेश में रविवार को अधिकतम तापमान बेमेतरा में दर्ज किया गया। बेमेतरा का तापमान 42.60 डिग्री सेल्सियस रहा तो वहीं सबसे कम तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियस  बलरामपुर में दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के रायपुर, बस्तर, बिलासपुर और सरगुजा संभाग के कुछ जिलों में अंधड़ चलने के साथ ही हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। मौसम विभाग ने तीसरे चरण की वोटिंग यानि 7 मई को तीसरे चरण को भी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 

Previous articleVideo of policemen gambling goes viral: पुलिसकर्मियों का जुआ खेलते वीडियो वायरल, दो निलंबित
Next articleRadhika Khera : भाजपा में शामिल होते ही राधिका खेड़ा बोलीं – कांग्रेस राम विरोधी, हिंदू विरोधी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here