विधायक एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने सोशल मीडिया पर की लोगों से अपील
अजय गुप्ता,सूरजपुर(fourthline)। विधायक श्रीमती रेणुका सिंह ने शिष्टाचार की संस्कृति को शिक्षा से जोड़ने की अभिनव पहल की है। उन्होंने कहा है कि उनका स्वागत गुलदस्ते भेंट करने की जगह बच्चों के लिए उपयोगी किताबें भेंट करके करें। गुलदस्ते कुछ देर में मुरझा जाते हैं, किताबें सदैव शिक्षा का आलोक फैलाती रहेंगी।
श्रीमती सिंह ने यह अपील सोशल मीडिया पर करते हुए यह भी बताया है कि प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय व मंत्रियों ने प्रकृति की शोभा फूलों को यूं ही सूख जाने से बचाने के लिए गुलदस्ते की जगह सिर्फ एक फूल देकर स्वागत करने की अपील की है और इस अपील का असर हुआ है। स्वागत और मुलाकात में बुके देने की बजाय बुक देने की अपनी अपील के बारे में भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र की विधायक व पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने कहा है कि, जब भी लोग मिलने के लिए आते है, तो साथ में बुके (फूलों का गुलदस्ता) लेकर आते हैं। उनके जाने के कुछ देर बाद ही ये मुरझा जाते है। इसलिए मिलने के लिए आने वाले सभी लोगों से मेरा यह आग्रह है कि आप मुझसे अब जब भी मिलने आएं तो कृपया फूल या बुके लेकर न आएं। उसकी जगह विद्यार्थियों के लिए उपयोगी किताबें या स्टेशनरी (कॉपी-कलम आदि) दें तो ज्यादा अच्छा होगा।
विधायक रेणुका सिंह का कहना है कि मेरा विधानसभा क्षेत्र भरतपुर सोनहत क्षेत्रफल के लिहाज से प्रदेश का सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र है। यहां शिक्षा का स्तर बढाने की जरूरत है। जो बच्चे किताब कॉपी या संसाधनों की कमी की वजह से पढाई नहीं कर पाते हैं उनके लिए यह महत्वपूर्ण सहयोग होगा।