बिलासपुर । रेल टिकट चेकिंग स्टाफ आर्गेनाइजेशन की तरफ से सीटीआई लाइन कार्यालय  प्रांगण में बिलासपुर मंडल  के नवपदस्थ सहायक वाणिज्य प्रबंधक  अनुपम दत्ता के पदभार ग्रहण करने पर स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। साथ ही  पूर्व सहायक वाणिज्य प्रबंधक  एस भारतीयन, जिनका स्थानांतरण जोन मुख्यालय में हो गया है,उन्हे भावभीनी विदाई दी गई।
इस अवसर पर डिविजनल सीटीआई  एच सी निकोसे ने भारतीयन के कार्यकाल को सभी स्टाफ के लिए सौहार्द्रपूर्ण बताया।
इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष तुहीन घोष ने अपने उद्बोधन में दोनो अधिकारियों को स्टाफ केकी विभिन्न  समस्यायों से अवगत कराया। दोनों ने समस्याओं के निवारण का आश्वासन दिया।
समारोह में टिकट चेकिंग संगठन के  विभिन्न पदाधिकारी सचिव स्वरूप कुमार गुइन ,वरिष्ठ सीटीआई आशीष खा, आशुतोष महंती, आर बी पी गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष तरुण शर्मा,उपाध्यक्ष राजू मानिकपुरी , राष्ट्रीय संगठन के   पधाधिकारी  पी के सिन्हा सहित आर्गनाइजेशन के के अनेक सदस्य मौजूद थे।संगठन की ओर से सभी साथियों और ड्यूटी के चलते अनुपस्थित रहने वाले साथियों के परोक्ष समर्थन के आभार प्रकट किया गया।


 
		 
	

 
