• विधायक व जिलाध्यक्ष ने स्वागत कर पार्टी में सक्रिय भूमिका निभाने प्रेरित किया
सूरजपुर। Welcoming new members: शहर के युवा समाजसेवी हिमांशु जैन और प्रदीप सोनी बल्लू ने भाजपा की सदस्यता लेकर अपनी राजनीतिक यात्रा की नई शुरुआत कीहै । भाजपा नेता शशिकांत गर्ग के मार्गदर्शन में इन युवाओं ने सदस्यता महापर्व के दौरान पार्टी की विचारधारा और नीतियों से प्रेरित होकर सदस्यता ग्रहण की थी।
Welcoming new members: भाजपा कार्यालय “अटल कुंज” में विधायक भूलन सिंह मरावी और भाजपा जिला अध्यक्ष मुरली मनोहर सोनी ने उनका स्वागत किया। भाजपा का प्रतीकात्मक दुपट्टा पहनाकर और माला पहनाकर कर उन्हें पार्टी में विधिवत शामिल किया गया। युवाओं ने वरिष्ठ नेताओं के प्रति अपनी गहरी निष्ठा और विश्वास प्रकट करते हुए पार्टी के प्रति समर्पण का संकल्प लिया।इस मौके पर वरिष्ठ नेताओं ने युवाओं को संगठन में सक्रिय भूमिका निभाने और भाजपा के सिद्धांतों और नीतियों को आत्मसात करते हुए समाज के हर वर्ग तक पार्टी की योजनाओं को पहुंचाने के लिए प्रेरित किया।
Welcoming new members: इस अवसर पर नगरीय निकाय चुनाव प्रभारी अंबिकेश केसरी, पूर्व जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल, रामकृपाल साहू, थलेश्वर साहू संदीप अग्रवाल, अजय अग्रवाल (अज्जू) मुकेश गर्ग संत सिंह बसंत कुशवाहा सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। नेताओं ने दोनों युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें पर्टी की गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता निभाने के लिए प्रेरित किया।