कवर्धा। Whole village was crying: छत्तीसगढ़ के कवर्धा में दर्दनाक सड़क हादसे में मारे गए 19 लोगों का अंतिम संस्कार किया गया। सेमहारा गांव में ही 17 लोगों का अंतिम संस्कार किया गया जबकि 2 महिलाओं का उनकी ससुराल में क्रिया कर्म किया गया। 

Whole village was crying: एक साथ इतनी लाशों को देखकर पूरे गांव विलख पड़ा। अंतिम संस्‍कार में शामिल सभी की आंखें नम हो गई। हादसे में मारे गए लोगों का अंतिम संस्‍कार ह्रदय विदारक रहा। एक ही चिता पर 10 लोगों का एक साथ अंतिम संस्‍कार हुआ। 

Whole village was crying: घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसर गया है। कई बच्चों के सिर से मां का साया उठ गया। कई परिवारों की खुशियां छिन गई। सामूहिक अंतिम संस्कार कार्यक्रम में डिप्टी सीएम विजय शर्मा और पंडरिया विधायक भावना बोहरा समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।

ब्रेक फेल होने से हादसा

Whole village was crying: सोमवार को सेमरहा गांव के रहने वाले 36 ग्रामीण पिकअप गाड़ी में सवार होकर रोज की तरह तेंदूपत्ता तोड़ने रुखमीदादर के जंगल गए हुए थे। जंगल से तेंदूपत्ता तोड़ने के बाद दोपहर लगभग 2 बजे वापस लौट रहे थे। इसी दौरान बहापानी गांव के पास घाट में गाड़ी का ब्रेक फेल हो गया। गाड़ी अनियंत्रित होता देख ड्राइवर गाड़ी से कूद गया। ड्राइवर को गाड़ी से कूदता देख गाड़ी में बैठे लगभग 15 लोग भी चलती गाड़ी से कूद गए थे, लेकिन महिलाओं की हिम्मत नहीं हुई। पिकअप आगे जाकर 30 फीट नीचे गिर गई। गाड़ी के नीचे दबने से 13 महिलाओं की मौके पर मौत हो गई। 8 लोगों को गंभीर स्थिति में कूकदूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान 5 महिलाओं की मौत हो गई। 3 गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

Previous articleSnake bite: बेटे को सांप से बचाने मां ने जीवन दांव पर लगाया, इलाज के दौरान दोनों की मौत
Next articleRohini Acharya: राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्य को लेकर छपरा में बवाल, गोलीबारी में 1 की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here