नई प्रदेश कार्यकारिणी के 900 पदाधिकारियों ने ली शपथ
रायपुर। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक ने कहा है कि उनकी पार्टी छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव कि पूरी ताकत के साथ लड़ेगी और सरकार बनाएगी।। प्रदेश में अन्य राजनीतिक दलों से कोई गठबंधन किए बिना हम चुनाव में अकेले जाएंगे।

डा.पाठक ने छत्तीसगढ़ में पार्टी की नई प्रदेश कार्यकारिणी के नवनियुक्त 900 पदाधिकारियों को शपथ दिलाने आने थे। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि हमारे पास पर्याप्त समय है, अभी हमने कार्यकर्ता जोड़ने का एक अभियान चलाया था। उसके बाद संगठन की घोषणा हुई। अगले 15 से 20 दिनों में अगली घोषणा कर दी जाएगी। उन्होंने दावा किया कि हमारा संगठन बीजेपी और कांग्रेस से बहुत मजबूत है।

दंतेवाड़ा नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को लेकर डॉ. संदीप पाठक ने कहा कि 10 जवान शहीद हो गए, बहुत दुख भी होता है और गुस्सा भी आता है। पिछले 5 सालों में 200 से ज्यादा जवान शहीद हो चुके हैं और सैकड़ों घायल हो गए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अकेले के कार्यकाल में देखें तो 50 से ज्यादा जवान शहीद हो गए हैं। डॉ. संदीप पाठक ने सरकार से पूछा कि आपने अभी तक नक्सल प्रभावित क्षेत्र में शिक्षा को लेकर कुछ किया, क्या रोजगार को लेकर कुछ किया आपने, क्या आपने बातचीत की प्रक्रिया शुरु की, या फिर कोई भी ऐसा कदम गंभीरता से आपने उठाया है, जिससे इस समस्या का समाधान हो सके। इनके पर्दे के पीछे और पर्दे के सामने दोनों का चरित्र अलग है। अवैध तरीके से माइनिंग चल रहा है। जान-पहचान के लोगों माइनिंग का काम दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नक्सलवाद एक मुद्दा गंभीर है, इसे गंभीरता से लेना बहुत जरुरी है।

डॉ. संदीप पाठक ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सवाल पूछते हुए कहा कि पिछले साढ़े 4 सालों में क्या सीएम ने इस मुद्दे पर कोई गंभीर कदम उठाया है? अभीतक पिछले साढ़े 4 सालों में कितने नक्सलियों ने समर्पण किया? पिछले साढ़े 4 सालों में आपने जवानों को लेकर टेक्नोलॉजी को कितना अपग्रेड किया? उन्होंने कहा कि दिल्ली और पंजाब में देश की सेवा में जो शहीद होता है, उसे 1 करोड़ रुपए की सम्मान राशि दी जाती है। यहां जो शहीद हो रहे हैं, उन्हें मुख्यमंत्री 1 करोड़ क्यों नहीं दे सकते हैं, क्या उनकी नीयत में खोट है।

डॉ. संदीप पाठक ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के नए आवास पर उठाए जा रहे सवाल पर कहा कि 80 साल पुराना घर था। मुख्यमंत्री निवास को लेकर पीडब्ल्यूडी ने कहा कि इसके रिनोवेशन से काम नहीं चलेगा, क्योंकि 80 साल पुराना हो गया है। जोखिम नहीं लिया जा सकता है, क्योंकि मुख्यमंत्री का निवास है। इसलिए इसे फिर से पूरा बनाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के निवास से तुलना करना है, तो दूसरे मुख्यमंत्रियों के निवास से करना चाहिए। प्रधानमंत्री सेंट्रल विस्टा में अपने लिए एक घर बना रहे हैं। 500 करोड़ का बजट है, जोकि बढ़कर 1300 करोड़ पहुंच रहा है।भारतीय जनता पार्टी को लगता है कि वो घर बहुत शुभ है। वहां रहकर अरविंद केजरीवाल बार-बार मुख्यमंत्री बन रहे हैं। पता नहीं आगे क्या-क्या बन जाएंगे, तो इसलिए बीजेपी के लोग चाहते हैं कि इस घर को छीन लो।

Previous articleबोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद 9 स्कूली छात्रों ने की आत्महत्या, 48 घंटे के भीतर दी जान
Next articleमुख्यमंत्री भूपेश बघेल को वैज्ञानिक सोच वाली योजनाओं के लिए फ्रांस की यूनिवर्सिटी ने दी डॉक्टरेट की उपाधि

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here