बिलासपुर। जिले के नए पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने बिलासपुर एसपी का पदभार ग्रहण किया। इससे  पहले वे रतनपुर में महामाया मंदिर गए और मत्था टेका। वहां  से कार्यालय पहुंचने  पर उन्हें गॉड ऑफ ऑनर दिया गया। उन्होंने कहा है कि बिलासपुर में आइडियल पुलिसिंग दिखाई देगी। अपराधों के प्रति जीरो टॉलरेंस होगा।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल ने नवपदस्थ एसपी को प्रभार सौंपा। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा सहित पुलिस अधिकारी मौजूद थे। नवपदस्थ एसपी ने कहा कि उनकी प्राथमिकताओं में जनता में पुलिस व कानून के प्रति विश्वास बढ़ाना, अपराध और अपराधियों पर नकेल कसना,साइबर अपराध के प्रति लोगों को जागरूकता लाना , नशे के सौदागरों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई,  सड़क हादसों  कमी लाने की प्लानिंग शामिल होंगी। एसपी ने कहा कि ऐसे अपराधीयों की सूची तैयार की जाएगी, जो लगातार अपराध कर रहे हैं।

बिलासागुड़ी में पत्रकारों से चर्चा करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बिलासपुर में पुलिस आम जनता की कल्याण के लिए कार्य करेगी।यह प्रयास होगा कि यातायात व्यवस्था सुचारू हो, महिला अपराधों में कमी आए।उन्होंने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए नागरिकों और मीडिया से सहयोग भी मांगा। रजनेश सिंह इससे पहले धमतरी और नारायणपुर जिले के पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं । वह एंटी करप्शन ब्यूरो में भी एसपी रहे।

Previous articleकमलनाथ बेटे नकुलनाथ के साथ भाजपा में हो सकते हैं शामिल, दोनों दिल्ली पहुंचे 
Next articleछत्तीसगढ़ में धर्मांतरण पर लगेगी रोक , कड़ा कानून बनाने का फैसला स्वागतेय: सुनीता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here