तारबाहर वार्ड में जिम का शुभारंभ
बिलासपुर । छत्तीसगढ योग आयोग के सदस्य रविन्द्र सिंह व तारबाहर वार्ड के पार्षद शेख असलम ने शहर के तारबाहर मे फिटनेस फाइट क्लब जिम का शुभारंभ किया । इस मौके पर रविंद्र सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हर व्यक्ति को स्वस्थ रहने के लिए व्यायाम, ध्यान व योग करना चाहिए। आज की युवा पीढ़ी के सामने आगे बढ़ने के लिए चुनौतियां बहुत है। इसके लिए मन की एकाग्रता बहुत जरूरी है।

योग आयोग के सदस्य ने कहा कि योग , व्यायाम से यह एकाग्रता पाई जा सकती है। यह जिम इसमें सहायक होगा। वे यहां आकर अपने शारीरिक व मानसिक विकास कर सकते है और दूसरे युवाओं के लिए प्रेरणा बन सकते हैं। बहुत से युवा राह भटक जाते हैं और नशे की लत में पड़ कर अपना जीवन बर्बाद कर लेते हैं। कई तरह की बीमारियों से ग्रस्त हो जाते हैं। यदि आप व आपके परिवार के लोग स्वस्थ रहेंगे तो न केवल इससे आपका भला होगा बल्कि समाज व राष्ट्र का भी भला होगा।
तारबाहर क्षेत्र के पार्षद शेख असलम ने कहा की बहुत दिनों से इस क्षेत्र के युवा जिम की कमी महसूस कर रहे थे। । फिरोज अंसारी द्वारा इस जिम की स्थापना की गई । क्षेत्रवासी इस जिम से कम शुल्क पर स्वास्थ्य एवं फिटनेस का लाभ ले सकते हैं । उन्होंने फिरोज के प्रयासों की सराहना भी की। इस अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवक हेरी डेनियल , प्रशांत पाण्ङेय , जयश्री ने भी युवाओं को प्रोत्साहित किया।

Previous articleशराब घोटाला मामले में दिल्ली सरकार के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया गिरफ्तार
Next articleनाईट लैडिंग इलेक्ट्रिक कार्य का टेण्डर हुआ रद्द , एयरपोर्ट का काम एक माह पिछड़ने की आशंका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here