संभाग स्तरीय आवासीय योग
प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

बिलासपुर । संभाग स्तरीय सात दिवसीय आवासीय योग प्रशिक्षण शिविर के अंतर्गत बिलासपुर संभाग का आवासीय योग प्रशिक्षण कार्यक्रम शुभारंभ योग भवन फुण्डहर में क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व मंत्री श् सत्यनारायण शर्मा ने किया। इस मौके पर योग भवन फुंडहर में 6000 वर्गफुट क्षेत्र में शेड निर्माण कराने का निर्णय लिया गया।

योग आयोग अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा, सदस्य रविन्द्र सिंह,गणेशनाथ योगी,सचिव एम एल पांडे की उपस्थिति में गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’’* के महाउद्घोष एवं योग के प्रसार के महाअभियान को साकार करने के लिए इस आवासीय प्रशिक्षण के शिविर के जरिए छत्तीसगढ़ योग आयोग का अभिनव प्रयास प्रत्येक नागरिक को स्वस्थ जीवनशैली एवं निरोग जीवन जीने के लिए योग से परिचित कराना तथा प्रतिदिन योगाभ्यास हेतु प्रोत्साहित करना है। मुख्यमंत्री भूपेश बधेल के ’’बात हे अभिमान के छत्तीसगढ़ स्वभिमान के’’ आव्हान को जनमन पहुंचानने के आह्वान के साथ मुख्य अतिथि वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ योग आयोग लोगों को स्वस्थ और निरोगी रखने के लिए अपनी जिम्मेदारियों का पूरी ईमानदारी से निर्वहन कर रहा है। आज रायपुर सहित पूरे छत्तीसगढ में योग का वातावरण दिखाई पढ़ रहा है। आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा सदस्य रविन्द्र सिंह गणेश योगी सहित छत्तीसगढ़ योग आयोग की पूरी टीम को उन्होंने बधाई दी। सात दिवसीय संभाग स्तरीय आवासीय योग प्रशिक्षण शिविर 21 मई तक योग भवन वर्किंग वूमेन हॉस्टल वी.आई.पी. रोड फुण्डहर रायपुर में चलेगा। आवासीय प्रशिक्षण शिविर के द्वितीय चरण में बिलासपुर संभाग के 120 से अधिक प्रतिभागियों को योग का प्रशिक्षण राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के योग विशेषज्ञों द्वारा दिया जायेगा। आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य जनसामान्य को योग के क्षेत्र में प्रशिक्षित कर सुयोग्य योग प्रशिक्षक एवं अनुदेशक तैयार करना भी है। इन प्रशिक्षकों द्वारा भविष्य में ग्राम, नगर, विकासखण्ड तथा जिला स्तर पर योग शिविरों के माध्यम से योग का प्रचार-प्रसार करके पूरे छत्तीसगढ़ को योगमय बनाना है।
छत्तीगसढ़ योग आयोग के सचिव एम.एल.पाण्डेय ने बताया कि प्रथम चरण में रायपुर संभाग के सफल आयोजन पश्चात् द्वितीय चरण में बिलासपुर संभाग में योग के सैद्धांतिक शिक्षण एवं प्रायोगिक प्रशिक्षण के साथ-साथ योग उपचार के विभिन्न पक्षों यथा नाना प्रकार की शारीरिक एवं मानसिक व्याधियों का निदान करने का उपाय भी किया जायेगा। उक्त शिविर में प्रशिक्षर्णियों निःशुल्क प्रशिक्षण, भोजन, आवास एवं परिवहन का प्रबंध छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा किया गया है।

Previous article130 एकड़ सरकारी जमीन की हेराफेरी के मामले में खाद्य मंत्री के पूर्व निजी सहायक सहित 23 पर एफआईआर
Next articleबिजली समस्या को लेकर अमर का पैदल मार्च, कहा – इस सरकार में बिजली सप्लाई ही हाफ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here