रायपुर। अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर महीनों से प्रदर्शन करती आ रहीं दिवंगत शिक्षाकर्मियों की पत्नियों को कलेक्टर दर पर नौकरी मिलेगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनसे मिलने उनके निवास पहुंची इन महिलाओं को यह आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें अनुकंपा नियुक्ति नहीं दी जा सकती क्योंकि नियमों में इसका प्रावधान नहीं है। उनके पति संविदा के आधार पर नियुक्त थे। महिलाओं के कलेक्टर दर पर नौकरी के लिए सहमति जताने के बाद मुख्यमंत्री ने सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव को महिलाओं को उनकी योग्यता के अनुसार नियुक्तियों के लिए सभी कलेक्टरों को पत्र भेजने के निर्देश दिए।

प्रदेशभर की 1 हजार से अधिक विधवा महिलाएं बीते 10 महीने से आंदोलन कर रही थीं। अपने गृह जिलों के अलावा रायपुर में भी धरना दे रही थीं। इन्होंने सरकार को जगाने कभी नाश्ते का ठेला, सब्जी की दुकान, मुंडन के साथ शव यात्रा भी निकाली थी ।

Previous articleछत्तीसगढ़ में बसपा निकली आगे, विधानसभा की 9 सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित
Next articleHowrah-Mumbai Route: 12 अगस्त से हावड़ा-मुंबई रूट की 21 ट्रेनें रद्द

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here