बिलासपुर । तोरवा पुलिस ने गांजा तस्करी करने वाली एक महिला को पकड़ा है . महिला पडोसी राज्य उड़ीसा से गांजा लेकर उसे बेचने बिलासपुर आई थी . पुलिस ने आरोपी महिला से साढ़े दस किलो से ज्यादा गांजा बरामद किया है .
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तोरवा थाना पुलिस को शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन के बाहर गुलाबी रंग का जैकेट, काई रंग का छींटदार स्कर्ट और स्कार्प पहनी हुई एक महिला, अपने पास रखे एक नीले- लाल रंग के बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री हेतु ग्राहक तलाश रही है . पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत विधिवत् कार्यवाही कर प्रमिला मुली पति देवा मुली उम्र 32 साल पता गोकर्णापुर अमलगुडा जिला गंजाम ओडिसा हाल मुकाम पिपली जिला पुरी के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा 10 किलो 610 ग्राम, कीमत करीबन 105000 रूपये तथा नगदी रकम 1100 रू व बैग आदि को कब्जे में ले लिया . आरोपी महिला का कृत्य अपराध धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट का पाये जाने से आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है .

Previous articleमुख्यमंत्री बघेल तातापानी महोत्सव के सामूहिक विवाह समारोह में हुए शामिल
Next articleप्रापर्टी डीलर को पत्नी की मदद से हनीट्रैप में फंसाया, उगाही में नाकाम रहने पर कर दी हत्या

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here