उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में स्थित सिल्क्यारा की निर्माणाधीन सुरंग में पिछले 17 दिनों से फंसे सभी 41 मजदूरों को रात करीब  8.30 बजे संरक्षित निकाल लिया गया। सभी स्वस्थ हैं। उन्हें स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल में रखा गया है। स्वस्थ होने की रिपोर्ट मिलने के साथ उन्हें उनके घरों के लिए भेज दिया जाएगा।

दीपावली  के दिन यानी 12 नवंबर को सुरंग धसने से ये मजदूर भीतर फंस गए थे। कई दिनों तक चले बचाव अभियान के बाद मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया । सुरंग  से बाहर निकलने के बाद इन मजदूरों को एम्बुलैंस  से सीधे चिन्यालीसौड़ के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां उनके स्वास्थ्य की जांच की गई। सभी मजदूर स्वस्थ बताए गए हैं।

Previous articleकोयला मंत्रालय की सभी 14 कंपनियों में जनसम्पर्क एवं प्रचार-प्रसार में एसईसीएल अव्वल, मिला पुरस्कार 
Next articleजशपुर में स्कूल जा रही छात्रा का अपहरण,  आरोपियों की तलाश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here