मेरठ। Worth of life:  मेरठ के निवाड़ा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक 500 रुपये की शर्त जीतने के लिए उफनती यमुना नदी में कूद गया और तेज बहाव में डूब गया। यह घटना बुधवार, 3 सितंबर 2025 की दोपहर करीब ढाई बजे की है। युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह नदी में छलांग लगाते और कुछ सेकेंड तक तैरने के बाद बहते हुए दिखाई दे रहा है।

Worth of life:  जानकारी के अनुसार, निवाड़ा गांव का रहने वाला जुनैद अपने तीन-चार दोस्तों के साथ यमुना नदी के किनारे उफान देखने गया था। वहां दोस्तों के बीच 500 रुपये की शर्त लगी कि जो नदी को पार करेगा, उसे यह राशि मिलेगी। जुनैद ने चुनौती स्वीकार करते हुए कहा, “यह शर्त मैं जीतूंगा,” और यमुना नदी के पुल से छलांग लगा दी। उसने शुरुआत में तेजी से तैरना शुरू किया, लेकिन कुछ ही सेकेंड में नदी का तेज बहाव उसे थका गया। वह लहरों में बहता चला गया और देखते ही देखते गायब हो गया। माना जा रहा है कि जुनैद ने जींस पैंट पहनी थी, जिसके कारण वह जल्दी थक गया और बहाव का सामना नहीं कर सका।

दोस्त बनाते रहे वीडियो

Worth of life:  हैरानी की बात यह है कि जुनैद के दोस्त इस दौरान उसका वीडियो बनाते रहे और उसकी मदद के लिए कोई कदम नहीं उठाया। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे लोगों में आक्रोश है। परिजनों को जब इस घटना का पता चला, तो उनके बीच कोहराम मच गया।

तलाश में पुलिस और एनडीआरएफ

Worth of life:  घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने गोताखोरों की मदद से जुनैद की तलाश शुरू कर दी। एनडीआरएफ की टीम भी घंटों तक यमुना में सर्च ऑपरेशन में जुटी रही, लेकिन जुनैद का कोई सुराग नहीं मिल सका। कोतवाली प्रभागी डीके त्यागी ने बताया कि युवक के डूबने की पुष्टि हुई है और उसकी तलाश जारी है। उन्होंने कहा, “हमें शर्त की जानकारी नहीं है, लेकिन ऐसी चर्चाएं चल रही हैं।

Previous articleGST reforms: GST काउंसिल के बड़े फैसले, 2500 रुपये तक के जूते-चप्पल और कपड़े सस्ते, 12 और 28% टैक्स स्लैब खत्म
Next articleNHM STRIKE: एनएचएम के 25 हड़तालियों की बर्खास्तगी के विरोध में सामूहिक इस्तीफा देंगे साथी अधिकारी–कर्मचारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here