बिलासपुर। निरोगी जीवन के लिए हर व्यक्ति को योग नियमित रूप से करना चाहिए। योग आम लोगों के जीवन का हिस्सा बने, ऐसा प्रयास होना चाहिए। स्थानीय मिनोचा कालोनी गार्डन में शहर के दूसरे नियमित योगाभ्यास केन्द्र के शुभारंभ के मौके पर अतिथियों ने ये विचार व्यक्त किए।
छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, महापौर रामशरण यादव ने स्वस्थ एवं निरोगी जीवन के लिए योग की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए हर व्यक्ति को नियमित रूप से योग करने की सलाह दी।साथ ही निगम क्षेत्र बिलासपुर में और अधिक योग केंद्र खोलने में हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। छत्तीसगढ योग आयोग के सदस्य रवींद्र सिंह ने कहा कि योग का ज्ञान ऋषि – मुनियों की देन है। योग से हम शारीरिक व मानसिक रूप स स्वस्थ रह सकते हैं।जीवन मे हम सभी को नियमित रूप मे योग को अपनाना चाहिए । नियमित योग ध्यान व व्यायाम करने वाले करोना काल में भी स्वस्थ और सुरक्षित रह सके ।छत्तीसगढ योग आयोग द्वारा लगातार संभाग व जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर लोगों को प्रशिक्षित किया जा रहा है । जगह जगह निशुल्क प्रशिक्षण क्रेन्द्र खोल कर लोगों को स्वस्थ रखने का प्रयास कर रहे हैं। बिलासपुर में हम 10 प्रशिक्षण केंद्र खोल कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरुप शहर जिला व प्रदेश के लोगो को योग करा कर स्वस्थ रखने का लगातार प्रयास कर रहे हैं ।
इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा मौजूद थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता अटल श्रीवास्तव ने की। इस अवसर पर जिला पंचायत के सभापति जितेन्द्र पांडे,पूर्व महापौर राजेश पांडे, मिनोचा कॉलोनी वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष विकास साहू, योग केंद्र की संचालिका श्रीमती सुनीता गुप्ता विकास सिंह सचिव मिनोचा वेलफेयर सोसायटी रविकांत कुंभकार, प्रभारी अधिकारी योग आयोग अविनाश दुबे, लीली ठाकुर, सतीश बरेठ, त्रिलोक नागेश, रमा पाण्डेय, मीनाक्षी श्रीवास्तव, रश्मि पाण्डेय,पुनम सिंह रुक्मणी मानिकपुरी संजय यादव,राधा मानिकपुरी संगीत मोईना सहित योग साधक गण एवं सोसाइटी के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र पांडेय एवं विकास साहू ने भी योग की महत्ता और आवश्यकता पर अपने सारगर्भित विचार रखे। इस नियमित योगाभ्यास केन्द्र का संचालन योग प्रशिक्षिका श्रीमती सुनीता गुप्ता द्वारा प्रतिदिन प्रातः 6 से 7 बजे तक मिनोचा कॉलोनी गॉर्डन बिलासपुर में किया जाएगा।