बिलासपुर। छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा निःशुल्क नियमित योगाभ्यास कार्यक्रम के अंतर्गत प्लेस ऑफ सेफ्टी और बालिका गृह नूतन चौक बिलासपुर में नि:शुल्क योग कक्षा का शुभारंभ  महापौर रामशरण के मुख्य आतिथ्य तथा छत्तीसगढ़ योग आयोग के  सदस्य रविन्द्र सिंह ठाकुर की अध्यक्षता और अति विशिष्ट अतिथि नगर निगम सभापति शेख नजरुद्दीन की उपस्थिति में किया गया।

इस अवसर पर योग आयोग के सदस्य श्री ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में जन-जन को स्वस्थ एवं निरोगी अपनाने के उद्देश्य से योग आयोग द्वारा सार्वजनिक उद्यानों, स्थानों व सेंटरों में निःशुल्क नियमित योगाभ्यास केंद्र प्रारंभ किया जा रहा है।

प्लेस ऑफ सेफ्टी और बालिका गृह के  बालक-बालिकाओं को योग के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ के साथ-साथ सकारात्मक ऊर्जा के विकास के उद्देश्य से   नियमित योग केंद्र का शुभारंभ किया गया। योग आयोग के योग प्रशिक्षक त्रिलोक कुमार नागेश  प्लेस ऑफ सेफ्टी और श्रीमती रश्मि पांडेय  बालिका गृह में नियमित योग करा रहे है। 

महापौर रामशरण यादव  ने कहा कि नियमित योग के माध्यम से बालक-बालिकाओं बेहतर और  स्वस्थ जीवन की प्रेरणा मिलेगी सभापित श्री नजरुद्दीन ने कहा की योग आयोग अपने उद्देश्य को जनमानस तक पहुंचाने की हर सम्भव प्रयास कर रहा है। जहाँ योग की जरूरत है वहाँ नियमित योग कक्षा संचालित किया जाना चाहिए।

योगाभ्यास  केन्द्रों केउद्घाटन के अवसर पर श्रीमती राजेश्वरी सूर्यवंशी  प्लेस ऑफ सेफ्टी व विशेष गृह की जज, सीमा सिंह ठाकुर सदस्य किशोर न्याय बोर्ड,  रविकांत कुम्भकार प्रभारी अधिकारी, लता श्रीवास्तवा अधीक्षक प्लेस आफ सेफ्टी, अर्चना चौहान अधीक्षक बाल संप्रेषण, कामता श्रीवास, जे के कुर्रे, योग आयोग प्रशिक्षक  त्रिलोक कुमार नागेश, श्रीमती रश्मि पांडेय सहित योग साधकगण उपस्थित थे।

Previous articleसरकार ने की 27 खाद्य निरीक्षकों की नई पदस्थापना
Next articleपत्रकारिता के खिलाफ चल रही साजिश  बेहद चिंताजनक -मुक्तिबोध

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here