सूरजपुर। Young businessman murder case: सरगुजा संभागीय अग्रवाल महासभा अंबिकापुर में समाज के युवा व्यवसायी अक्षत अग्रवाल की हत्या के मामले में पुलिस की थ्योरी से संतुष्ट नहीं है। महासभा ने पुलिस प्रशासन से सूक्ष्मता व गंभीरता से जांच कर पूरे मामले का खुलासा करने की मांग की है।
Young businessman murder case: सरगुजा संभागीय अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष श्रीनिवास केडिया व महामंत्री सुनील अग्रवाल ने इस आशय एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बीते दिनों अंबिकापुर के प्रतिष्ठित व्यवसाय महेश केडिया के पुत्र अक्षत अग्रवाल के हत्या के बाद से पूरा समाज आशंकित व भयभीत है। अंचल में इस प्रकार अपराधियों द्वारा बैखौफ वारदात को अंजाम दिया जा रहा है, जिससे व्यापारी जगत चिंतित है।
Young businessman murder case: सरगुजा संभागीय अग्रवाल महासभा के सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर- रामानुजगंज, सूरजपुर, कोरिया व मनेद्रगढ़ जिले के अग्रवाल समाज के पदाधिकारियों ने पुलिस महानिरीक्षक सहित सरगुजा पुलिस अधीक्षक से अपील करते हुए कहा है कि पूरे घटनाक्रम की गंभीरता से जांच करने पर हत्या का खुलासा होगा। एक अपराधी के बयान के आधार पर पुलिस की कार्यवाही तर्क एवं न्यायसंगत नहीं है।
Young businessman murder case: इस पूरे घटनाक्रम में पकड़े गए आरोपी द्वारा पुलिस को गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार की घटना घटी है, उससे यह प्रतीत होता है कि इस पूरे मामले में कहीं ना कहीं कोई बड़ा आपराधिक षड्यंत्र या साजिश है। संभागीय अग्रवाल महासभा ने इस पूरे मामले में जल्द ही एक प्रतिनिधि मण्डल के साथ आईजी सरगुजा से मिलने की मंशा से अवगत कराया है। साथ ही समाज के प्रदेश पदाधिकारी इस घटनाक्रम को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री व गृहमंत्री से भी रायपुर में मुलाकात करेंगे।

