रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात करने पहुंचा एक युवक पिस्टल लेकर सीएम हाउस में घुस गया। लाइसेंसी पिस्टल लेकर आए इस युवक को मुख्यमंत्री कक्ष के बाहर  रोक लिया गया, लेकिन मुख्यमंत्री आवास के भीतर उसके इस तरह दाख़िल हो जाने को सुरक्षा में गंभीर चूक मानते हुए 8 सुरक्षाकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि यह घटना 25 फरवरी को हुई। यह युवक व्हीआईपी गाड़ी में आया था, जिसके चलते उसकी चेकिंग नहीं की गई थी। मुख्यमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में एडीजी इंटेलिजेंस ने 8 सुरक्षाकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। अभी और सुरक्षा अधिकारियों पर गाज गिर सकती है। मामले की जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं। मुख्यमंत्री सुरक्षा में तैनात वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

Previous articleकिसान सम्मान निधि की 16 वीं किस्त जारी करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
Next articleविधायक के भाई ने DSP को दी देख लेने की धमकी, कोयला  खदान डकैती के मामले में ग्रामीणों की गिरफ्तारी से आक्रोश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here