बिलासपुर/कोरबा। छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए ऑनलाइन सट्टा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। बिलासपुर पुलिस को जानकारी मिली थी कि महादेव एप और रेड्डी अन्ना के माध्यम से सट्टा खिलाया जा रहा है।
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस इसकी पड़ताल में लग गई थी जिसके बाद मामले की पुष्टि होते ही पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा।
थाना चकरभाठा क्षेत्र में आनलाइन बेटिंग प्लेटफार्म की जानकारी मिलने के बाद एसएसपी के विशेष निर्देशन में ACCU और थाना चकरभाठा की अलग अलग टीम बनाकर रेड कार्यवाही किया गया।
रेड कार्यवाही में ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफार्म ’महादेव और रेड्डीअन्ना’ का मैनेजर, अकाउंटेंट सहित बैंक खाता अरेंज करने वाले कुल 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों में पेंड्रा निवासी शैलष जायसवाल, कोरबा निवासी विकास कर्ष, अकलतरा निवासी राहुल ढिरही, पोड़ी सिरगिट्टी निवासी सोनाकुमार मरावी शामिल है।