कोरबा । जिले के पाली ब्लॉक के ग्राम पंचायत खम्हरिया में मृत ग्रामीण को मनरेगा में मजदूर दर्शाकर पिछले 3 साल में उसके नाम से 74 हजार 680 रुपए का भुगतान किया गया।। इसकी शिकायत कलेक्टर से की गई है।
सहायिका अनिता सोनवानी पति अमर लाल पर आरोप है कि मृतक राजकुमार पाटले पिता दयाराम, निवासी खम्हरिया के नाम पर जॉब कार्ड के माध्यम से रोजगार गारंटी योजना में हाजिरी दर्ज कर कार्ड नंबर 159-बी के जरिए लगभग 74,680 रुपए एवं बैंक ऑफ बड़ौदा में संचालित रोजगार सहायिका अनिता के बैंक खाता में दर्ज करा कर यह फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। राजकुमार पाटले पिता दयाराम की मृत्यु 19 जुलाई 2019 को हो चुकी है, जिसका मृत्यु प्रमाण पत्र भी जारी हो चुका है, लेकिन उसका नाम वर्ष 2022 के अंत तक विभिन्न निर्माण कार्यों में दर्शाया गया है ।
रिश्तेदार भी मजदूरो में रोजगार सहायिका के पति व रिश्तेदारों के नाम पर भी जॉब कार्ड भी बनाया गया है। कार्ड नंबर 184-बी पुष्पा, 297-ए अमन, 439 अमन, अमरलाल, 481 गीता, 482 ईश्वर, 423 राजकुमार, 474 ललिता, 484 अजय, 432 दिव्या सोनी, 624 सरिता तथा जॉब कार्ड नंबर 628 अहिल्या के नाम पर है। इनके नाम पर तथाकथित मजदूरी का भुगतान उनके खाते में किया गया है। पूरे मामले की दस्तावेजों के साथ शिकायत के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।