चूड़ी लाइन से एकाएक वापस होने के बाद आज बालानी चौंक से गोलबाजार मार्ग के अतिक्रमण हटाने हुई कार्यवाही

अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही न कर एक ही मार्ग के व्यापारियों को हो रही परेशानी

गोल बाजार से बड़ाबाजार, बालानी चौक व शंकर मंदिर, मल्लाह पारा भी है इंतजार में

मुंगेली। शहर भीतर संकरे मार्ग में यातायात सुधारने व दुकानों के बाहर लगाए अतिक्रमण हटाने के बहाने तोड़फोड़ की कार्यवाही जिला प्रशासन द्वारा मुंगेली एसडीएम के नेतृत्व में आज अचानक नवरात्रि पर्व के महज 72 घंटे पहले तोड़फोड़ शुरू कर दिया गया हालांकि प्रशासन द्वारा दो दिन से अतिक्रमण विरोधी कार्यवाही के लिए आगाह किया जा रहा था। मगर नवरात्रि पर्व के नजदीक होने के बावजूद व्यापारियों व आमजनमानस के समक्ष प्रशासनिक रुख सख्त नजर आ रहा है।

आज हो रही कार्यवाही में एसडीएम के नेतृत्व में म्युनिसिपल सीएमओ, पुलिस व राजस्व अमला बालानी चौंक से गोलबाजार मार्ग के अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही में जुटा हुआ है।

Previous articleदुर्गा बघेल राजीव युवा मितान क्लब के समन्वयक बनाये गए
Next articleआधी रात अचानक जिले के 4 थानों के सरप्राइज चेकिंग में पहुंचे एसपी चंद्रमोहन सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here