मुंगेली। ग्राम लगरा के प्रतिष्ठित नागरिक मिट्ठू लाल चंद्राकर का निधन आज 27.09.2022 को ग्राम लगरा में हो गया है। जिनका अंतिम संस्कार कल 28 सितंबर को गृहग्राम लगरा में सुबह 10 बजे होगा। वे बजरंग ट्रेक्टर के संचालक व पूर्व जनपद सदस्य अशोक चंद्राकर के पिता थे।