रायपुर। रायगढ़ की कलेक्टर रानू साहू ड्यूटी पर लौट आईं हैं। उन्होंने ईडी को पत्र लिखकर सहयोग का वादा किया है और कहा है कि वह स्वास्थ्यगत कारणों से 2 दिनों के लिए हैदराबाद गई थीं। वहां उनका एक माइनर ऑपरेशन हुआ और अब अपनी सेवा में उपस्थित हैं। उन्होंने इलाज के दस्तावेज भी ईडी को उपलब्ध कराएं हैं।
कलेक्टर श्रीमती साहू ने यह भी कहा है कि प्रशासन में पूरी पारदर्शिता के साथ काम किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि 2 दिन पहले ईडी ने उनके सरकारी आवास पर छापा मारा था। श्रीमती साहू के मौजूद नहीं रहने के कारण आवास को सील कर दिया गया था। उनकी ओर से उपस्थिति की सूचना देने के बाद ईडी अब अपनी जांच आगे बढ़ा सकती है। देखें श्रीमती साहू ने ईडी को लिखे पत्र में क्या कहा –