रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने 2 दिनों की छापामार कार्रवाई के बाद आज एक आईएएस अधिकारी और 2 कोयला कारोबारियों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
एक समाचार एजेंसी के अनुसार 2009 बैच के आईएएस अफसर समीर विश्नोई को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। समीर इस समय छत्तीसगढ़ में चिप्स के सीईओ और मार्कफेड के एमडी हैं। इससे पहले वे माइनिंग डायरेक्टर और माइनिंग कारपोरेशन के एमडी रह चुके हैं। दो कोयला कारोबारियों लक्ष्मीकांत तिवारी और सुनील अग्रवाल को भी गिरफ्तार किया गया है। लक्ष्मीकांत कोयला कारोबार से जुड़े सूर्यकांत तिवारी के रिश्तेदार हैं। इनके ठिकानों पर कुछ दिनों पहले आयकर का छापा पड़ा था। समझा जा रहा है कि ईडी इन तीनों कोआज अदालत में पेश कर आगे पूछताछ के लिए रिमांड मांग कर सकती है।

Previous articleरायगढ़ कलेक्टर रानू साहू ने ईडी को पत्र लिखकर कहा जांच में पूरा सहयोग करेंगी
Next articleभाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिला कार्यसमिति की बैठक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here